कैराना। निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की हैं। सोमवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ता कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लगभग 2 माह से देश भर के अंदर एक विशेष प्रकार की सांप्रदायिकता एक विशेष समुदाय के प्रति निरंतर उभर कर आ रही हैं। कभी किसी फिल्म थिएटर में एक समुदाय की कन्याओं से शादी करने की अपील करते हुए उस समुदाय को निशाना बनाने का प्रयास किया जाता हैं तो कभी धर्म स्थलों पर दूसरे समुदाय के झंडों को फहराया जाता हैं। कभी धर्म स्थलों पर पथराव किया जाता हैं। कभी मंदिर के सामने फल बेच रहें व्यक्ति के फलों को फेंक दिया जाता हैं। एक समुदाय को विशेष प्रकार की गालियां दी जाती हैं। उनके खिलाफ विशेष प्रकार की नफरत भरी बातें करते हुए नफरत भरे नारे लगाए जाते हैं। बताया गया कि हाल-फिलहाल में देश के विभिन्न राज्यों से इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं। कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया हैं कि जिन राज्यों से ऐसी खबरें आ रही हैं या तो उन राज्य सरकारों को तुरंत बर्खास्त किया जाएं या फिर वहां की सरकारों को तुरंत ऐसे असामाजिक तत्वों पर रासुका लगाते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएं। बताया गया कि इस तरह के लोग हमारे देश का बंटवारा चाहते हैं इन लोगों को आंतकवादी घोषित किया जाएं और जिस प्रकार से एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है इसे तुरंत बंद किया जाएं। हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं। यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी प्रेम व सद्भाव के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन ऐसे कुछ लोग समाज में रहने के योग्य नहीं हैं जो हिंदू मुस्लिमों के बीच खाई पैदा कर धार्मिक उन्माद उन्माद फैलाना चाहते हैं। मांग की गई हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं। इस दौरान शैरम अंसारी, फरमान सिद्दीकी, शाहनवाज राणा, माज चौधरी व सोहेल झंडू आदि मौजूद रहें।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment