दुकान मालिक की बहन की ईदी देने जा रहें युवक की सड़क दुर्घटना में मौत-पुलिस द्वारा रोके गए डंपर के नीचे बाइक घुसने के कारण हुई दुघर्टना-अस्पताल ले जाते समय एक युवक की हुई मौत, दूसरा घायल


कैराना। दुकान मालिक के बेटे के साथ उसकी बहन की ईदी देने जा रहें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दुसरा युवक घायल हो गया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। खुरगान रोड निवासी सालिम का 20 वर्षीय पुत्र तासिम उर्फ भूरा इमाम गेट के निकट अहसान की नाई की दुकान पर कारीगरी का काम करता था। गुरुवार की दोपहर अहसान ने तासिम उर्फ भूरा को बाइक पर अपने बेटे शाह आलम के साथ बागपत निवासी अपनी बहन की ईदी देने के लिए भेजा था। बाइक तासिम चला रहा था। जैसे ही दोनों युवक बागपत चौराहे पर पहुंचे। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके गए एक डंपर के नीचे उनकी बाइक घुस गई। जिसके बाद तासिम उर्फ भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया तथा परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद दोनों युवकों के परिजन बागपत पहुंचे। परिजन गंभीर रूप से घायल तासिम उर्फ भूरे को लेकर पानीपत के एक नीजि अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुसरे युवक शाह आलम को मामूली चोट आई। बताया गया हैं कि मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर का था। मृतक के ताऊ दीन मोहम्मद ने बताया कि मृतक के पिता सालिम की 8 महीने पहले मौत हो गई थी। उनके द्वारा बिना पोस्टमार्टम कराए शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तासिम उर्फ भूरे के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment