कैराना। दुर्गा चतुर्दशी (चौदस) पर देवी मंदिर मे भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर हलवा पूरी, श्रृंगार का सामान अर्पित कर पूजा की और मन्नतें मांगी। शहर के अन्य मंदिरों में भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना करने पहुंचे। शुक्रवार को नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ बाला सुंदरी देवी मंदिर में प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ा रहे थे। इसके अलावा वही माता काली में माता के दर्शन के लिए कतार लगी थी। श्रद्धालुओं ने माता को हलवा पूरी, चुनरी, नारियल तथा श्रृंगार का सामान चढ़ाकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने माता रानी के मंदिर की परिक्रमा की और जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। उधर मंदिर परिसर में दुर्गा सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भंडारे में बने पकवान पूरी हलवा कढ़ी चावल आलू की सब्जी आदि का ग्रहण किया। विदित रहे कि पिछले करोना काल के बाद दुर्गा चतुर्दशी के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली लेकिन इस बार भी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन नहीं किया गया था। इस अवसर पर दीपक, समिति के अध्यक्ष सुभाष, साहिल, विनीत, अभय, अभिषेक गोयल ,राकेश कुमार, नवीन कंसल, सचिन गोयल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment