रामसीन क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन जारी कार्रवाई का इंतजार


जालौर /रामसीन : जालौर जिले के रामसीन व बागरा  पुलिस थाना क्षेत्र के रामसीन, मोदरान, धानसा,सैरना, रानीवाड़ा काबा व नरपुरा नदी तटों सहित कई गांवों में  ईन दिनों आसपास के नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन जारी हैं। लेकिन विभागीय सह का ही असर हैं।  जिसके चलते हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। दिनदहाड़े  खनन होना विभागीय लापरवाही और पुलिस की शह से बजरी का अवैध खनन होने के बाद जरूरत के अनुसार बजरी हर क्षेत्र में पहुंचाई जा रही हैं।

जिले के देलवाड़ा मुन्थला काबा, थुर , लेदरमेर ,घासेडी, खानपुर, चांदना , रामसीन, लुर, जोडवाडा,बासडाधनजी, मोदरान ,सैरना,धानसा, रानीवाड़ा काबा सहित आसपास के क्षेत्र में नरपुरा, रानीवाड़ा काबा, धानसा आदि  नदी तट क्षैत्र रात-दिन  बजरी का खनन हो रहा है। खास बात यह है कि कई क्षेत्र तो ऐसे हैं। जहां पर खनन माफिया खनन करते हुए वहां तेज गति से वाहन चलाते हैं जिसे कभी कोई दुर्घटना या  हादसा भी हो सकता है ।।   समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006


No comments:

Post a Comment