झिंझाना 9 अप्रैल। सड़क निर्माण में हो रही देरी आमजन के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। ठेकेदार के अनुसार जून 22 तक कार्य पूरा होना है। हालांकि कार्य में देरी बढ़ती महंगाई के साथ सड़क निर्माता के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती हैं।


ग्राम पंचायत याहिया पुर  के मजरा गांव आम वाली से मछरौली अब्दान नगर होते हुए बिडौली चौसाना मार्ग तक के लगभग 11 किलोमीटर के संपर्क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत बीते वर्ष जुलाई माह से जारी है। मार्ग पर रोड़ा एवं सुखी मिट्टी का मिक्चर डाल कर तैयार किया गया बेस लगभग तैयार हो चुका है। जिस पर आवागमन बेहद कष्टप्रद हो रहा है। ठेकेदार नरेश त्यागी ने बताया कि वह पूरी तन्मयता से मानक के अनुसार अपने निर्माण कार्य को समय अवधि में पूरा कर लेंगे।

त्यागी के अनुसार महंगाई के बढ़ते प्रभाव के मद्दे नजर निर्माण कार्य में देरी होने से इस कार्य योजना में उनकी लागत बहुत अधिक बढ़ सकती है। दूसरे लेबर की भी उनके सामने दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके वह इसका बेस तैयार कर लगभग मई माह में तार कोल डालकर अपना कार्य पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

उधर मार्ग पर रोड़ी के डलने से दुपहिया वाहन एवं पैदल चलने वालों का चलना बेहद जोखिम भरा हो रहा है। याहिया पुर गांव के प्रधान अर्जुन चौधरी के पिता एवं किसान नेता चौधरी योगेंद्र ने ठेकेदार के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि रोड़ा डाले गए मार्ग पर तारकोल मिक्स रोडिया शीघ्र अति शीघ्र डाला जाने की जरूरत है ,

ताकि आमजन को परेशानी न हो। उधर मछरौली निवासी डॉ मनोज कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बीते लगभग 3 माह से सड़क पर रोड़ी डाले जाने के बाद दुपहिया वाहन के साथ साथ पैदल तक चलना जोखिम भरा कार्य हो रहा है। कुल मिलाकर जनहित में सड़क निर्माण के चलते आम लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों को ध्यान दिए जाने की जरूरत है। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment