23 मार्च शामली। बहुत सौभाग्यशाली होते हैं वह लोग जिन्हें अपने से कम सौभाग्यशाली व्यक्तियों की सेवा करने का अवसर मिलता है। हम सभी की ईश्वर में आस्था है और हमारे कोई न कोई आराध्य हैं जिनकी हम पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन कम सौभाग्यशाली व्यक्तियों के लिए ईश्वर ने अपने दूत के रूप में आपको जिम्मेदारी सौंपी है कि, जो कार्य मानवीय रूप से किए जा सकते हैं उन कार्यों को आप पूर्ण करें। यह बातें श्री श्री कात्यानी देवी ट्रस्ट शामली द्वारा दिव्यांग महिला एवं पुरुषों को कृत्रिम अंग लगवाने हेतु मिल रोड स्थानक से शामली से अंबाला कैंट विकलांग सेवा केंद्र पर बस की रवानगी को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने कही और उन्होंने कहा संस्था के संस्थापक अमरीश संगल जी के सानिध्य में नंदकिशोर मित्तल जी और संस्था के अध्यक्ष आशीष संगल जी समाजहित मे अच्छे कार्य कर रहे हैं।
इससे पूर्व नंदकिशोर मित्तल ने सभी दिव्यांगजन महेर इलाही, देवेंद्र, अंशुल कुमार, इंद्रपाल, मुकीम राव, विजय कुमार सरोहा, सोनी देवी, रूपा रानी और डॉ पायल कश्यप को अंबाला विकलांग सेवा केंद्र के संबंध में पूर्ण जानकारी दी एवं संस्था की ओर से दिव्यांगजनों के साथ विजय कुमार सरोहा भी रास्ते की एवं विकलांग केंद्र की देखरेख के लिए साथ गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अमरीश संगल, अध्यक्ष आशीष सिंघल, संरक्षक अरुण जैन, टी आर गोपी, भगवत शरण गोयल, नंदकिशोर मित्तल, तेजपाल, विजय कुमार सरोहा आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment