ओखाराम बोस भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी मनोनीत


भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद न्यू दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतेश राज राठौड़ व राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने राज्य की नवीन कार्यकारिणी में एक बार फिर कार्यकुशलता देखकर  ओखाराम बोस जुंजाणी को लगातार दूसरी बार जिले का प्रभारी बनाया गया। ओकेश बोस (ओखाराम बोस) को लगातार दूसरी बार जिले का प्रभारी मनोंनीत करने पर जालौर जिले में ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान में व प्रवासी राजस्थानियों में भी खुशी की लहर है।इस मौके ओकेश बोस को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है। सभी साथी गण व अधिकारियों ने भी बधाई संदेश प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जालौर जिले के प्रभारी ओखाराम बोस ने जिला प्रभारी नियुक्त करने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय चौहान व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतेश जी राठौड़ का आभार जताया है। ज्ञात रहे मेघवाल ओकेश बोस कई संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।पर्यावरण बचाओ अभियान व रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैं। जालौर : समझो भारत डिजिटल न्यूज़ चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment