विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ हर्षोल्लास के साथ आयोजन, जालौर/ बागोड़ा, जालौर जिले के बागोड़ा उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवापुरा धवेचा में वार्षिक उत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन।


बागोड़ा तहसील के नवापुरा धवेचा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं आर्शीवाद समारोह का हुआ आयोजन। इस दौरान समारोह की अध्यक्ष मंजू देवी सरपंच प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि करणीदान पीईईओ वाटेरा, भगवानाराम पीईईओ भालनी, करनाराम पीईईओ आंबलियाला,व नरपत जे परमार RP गुड़ामालानी ने की। इस कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि नारायण राम पूर्व प्रधानाचार्य थे ।नारायण राम ने बताया कि आजकल जीवन पढाई ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि बिना पढ़ाई जीवन व्यर्थ हैं। इसलिए हमें तन मन से पढ़ाई करनी चाहिए। और जो इस विद्यालय के पूर्व छात्र है उनको भी विद्यालय के प्रति रुचि रखनी चाहिए। इस दौरान करनाराम ने बताया कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें क्योंकि मोबाइल एक ऐसी बीमारी हैं जो कि सभी के लिए यह घातक हैं। ओर बच्चों से ज्यादा अभिभावकों का ध्यान होना चाहिए। विद्यालय पर और अपने बच्चें पर।

इस दौरान आरपी नरपत जे परमार ने बताया कि पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है तो हमें तन मन से पढ़ाई करनी चाहिए।  क्योंकि आज के दौर में कम्पीटीशन भी ज्यादा हैं।  इसलिए अपना लगाव पढ़ाई के प्रति होना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिकमाराम, चेतनराम सीबीआईशाखा प्रबंधक सेड़वा, छगनलाल, रामाराम, पूनमाराम व्याख्याता, केवदाराम,निम्बाराम, डायाराम, कलाराम, कैलाश दान,आम्बाराम ऐस एम सी अध्यक्ष, छोगाराम, नवीन कुमार, रघुनाथ, विजय कुमार, अद्राराम, मोतीलाल, डाई बेन चौधरी, अर्जुनराम, प्रवीण व युवा कवि शंकर आँजणा आदि ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के भामाशाह ,कृष्ण कुमार, चेतन राम व जेठाराम भी उपस्थित थे। जालौर / बागोड़ा : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment