एनटीईपी कार्यक्रम के अन्तर्गत उप राज्य क्षय रोग अधिकारी ने बैठक ली

 


सिरोही : सिरोही जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला क्षय निवारण केन्द्र, सिरोही में उप राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने आवयक निर्देा दिये कि यूनिवर्सल डीएसटी के तहत समस्त टीबी रोगियों की (निजी व सरकारी) सीबीनॉट जॉच करवाना अनिवार्य है। निक्षय पोषण योजना पर चर्चा करते हुए प्रत्येक टीबी रोगी का बैंक खाता ऑनलाईन नियमित समय पर अपडेट करावें जिससे टीबी रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ समय पर मिल सकें। प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से सभी टीबी रोगियों की आवयक सूचना ऑनलाईन अपडेट करना सुनिचित करें साथ ही निक्षय औषधि पोर्टल पर पीएचआई स्तर तक नियमित कार्य करने के बारें में निर्देाित किया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सभी क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक लाभ देने के लिये पब्लिक हैल्थ एकन द्वारा क्षय रोगियों से सम्पर्क कर बैक सूचना एवं अन्य आवयक सूचना निक्षय पोर्टल पर अपडेट करना सुनिचित करें। साथ ही सभी टीबी रोगियों की एचआईवी जॉच, डायबिटिज जॉच करवा कर निक्षय पोर्टल में अपडेट करवाना सुनिचत करावें।

बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. महेा सिंह गौतम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतनलाल चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्यभान सिह देवडा, जिला पीपीएम समन्वयक दिलीप दाना, टी आई एस एस से लक्ष्मण, समस्त एसटीएस व एसटीएलएस ने भाग लिया। सिरोही : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment