मुजफ्फरपुर : मनरेगा महिला मजदूरों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, चूल्हा-चौका के साथ जिला मुख्यालय पर कर रही प्रदर्शन


मुजफ्फरपुर : जिला मुख्यालय के सामने मनरेगा के मजदूरों धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। इस प्रदर्शन मे शामिल महिला मजदूरें चूल्हा चौका लेकर जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रही हैं।

इनका कहना है कि तीन तीन साल हो गए काम किये हुई उसका अब तक भुगतान नहीं मिला है। वहीं मनरेगा के अधिकारियों के मनमानी के कारण अब तो काम भी नही मिल रहा है।

मनरेगा के महिला मजदूरों ने बताया कि जब तक काम नही मिलेगा और किये हुए कामों का भुगतान नहीं होगा तब तक यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें लंबे समय से काम नहीं मिलना जॉब कार्ड की समस्या लंबित भुगतान नहीं मिलने से नाराज मनरेगा मजदूर द्वारा बुधवार 2 फरवरी से समाहरणालय परिसर में चूल्हा चौका के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है।

धरना में महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिर्पोट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment