केक काटकर मनाया मां शाकुंभरी का जन्मदिवस

 


झिंझाना 18 जनवरी। कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां शाकुंभरी देवी का जन्मदिन श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक हवन यज्ञ के बाद केक काटकर मनाया गया। कस्बा स्थित मां शाकुंभरी भवन को गुब्बारों और बिजली की लड़ियों से सजाया गया था।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी मंदिरों को सजा कर माता का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सोमवार की शाम कस्बा स्थित माता शाकुंभरी भवन परिसर में पंडित वासुदेव द्वारा विधि विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। जिसमें मंदिर के पुरोहित आकाश शर्मा मुख्य यजमान रहे।

बाद में श्रद्धालु भक्तों ने हरी भरी सब्जियों की महारानी सिद्ध पीठ शाकुंभरी मैया के जयकारों के साथ उसके जन्मदिवस को श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक केक काटकर मनाया। मंदिर के पुरोहित आकाश शर्मा एवं व्यापारी नेता आशीष मित्तल द्वारा केक काटा गया। महामाई की आरती कर भोग लगाया गया। इस अवसर पर हरी सब्जियां, हलवा एवं केक के प्रसाद का वितरण हुआ। भीड़ के कारण प्रसाद वितरण में अव्यवस्था हावी हो गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक शर्मा, सुशील बिंदल ,अनिल गर्ग, अमित गोयल , प्रेम चंद वर्मा ,रामकुमार कश्यप, आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

निकटवर्ती गांव रजाक नगर स्थित मंदिर में भी शाकंभरी मां के जन्मदिवस पर मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया था।


यहां महामाई के प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन किया गया।प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment