मांगी गई सूचना ना देने पर , टुंडला नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्री मुकेश कुमार को , आयोग ने किया तलब .


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टुंडला नगर पालिका से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामगोपाल दीक्षित ने  जनसूचना अधिकारी कार्यालय  नगरपालिका  अधिशाषी अधिकारी टुंडला श्री मुकेश कुमार से नगर में बनवाए गए शोंचालय निर्माण को लेकर  सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामगोपाल दीक्षित ने निम्न सूचनाएं मांगी थी कि (1) नगर पालिका  सन 2019/20 और सन् 2020/21 में शोंचालय निर्माण हेतु शासन से कितनी राशि स्वीकृत हुई और कितनी राशि शोंचालय निर्माण में खर्च हुई व किस कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कराया गया  प्रश्न न (2)  भरा  नाले का निर्माण कार्य

हुआ  अथवा नहीं  यदि हुआ है तो  किस कार्यदायी संशय द्वारा कराया गया  और नाले निर्माण हेतु शासन से कितनी राशि स्वीकृत हुई  अथवा कितनी राशि खर्च हुई  , इसको लेकर कुछ महीने पहले सूचना मांगी थी , जिस पर उक्त अधिकारी द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया , जिस पर श्री रामगोपाल दीक्षित ने आयोग में अपील कर दी जिस की सुनवाई हेतु सूचना आयोग लखनऊ ने संज्ञान में लिया और अधिशाषी अधिकारियों  तलब करते हुए   दिनांक 30/12/21 को  कोरोना संक्रमण  की दृष्टि से  वाहत्सग वीडियो के माध्यम से जनसूचना अधिकारी कार्यालय नगर पालिका अधिशाषी के कार्यालय में होगी ,जहा सूचना मांगने वाले प्रार्थी  श्री रामगोपाल दीक्षित की उपस्थिति होगी

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment