दो कारों की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत। दोनों कार चालकों की मोत, एक महिला व बच्चे गम्भीर घायल।


शामली।सोंवार को मेरठ करनाल हाईवे के गांव काला माजरा गेट के पास झिंझाना की ओर से जा रही अनियंत्रित कार करनाल की ओर से आ रही कार से टकराई। जिसमे दोनो कार चालक व महिला सहित दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनो कार चालको को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रुप से घायल महिला व बच्चों को हायर सैंटर  के लिए रेफर किया ,परिजनो में मचा कोहराम गया।

No comments:

Post a Comment