भाजपा सरकार मे मंदिर का बुरा हाल, पार्षद शिरोमणि ने मंदिर बनवाने का किया ऐलान


आज श्री शिरोमणि सिंह, अध्यक्ष सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और श्री राम टंडन, श्री नवीन शर्मा और अनिल शर्मा ने कुंचेश्वर महादेव मंदिर, कूंचा साधु राम, फुलट्टी बाजार,जो की प्राचीन मंदिर है। यह नाले पर बना हुआ है। पानी के बहाव से पिछले तीन वर्ष से मंदिर की दीवार टूट रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मेयर, नगर आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक सब मौके पर आ कर मुयाना कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। यह बड़ी विडंबना है, मेयर से ले कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सब, राम मंदिर के समर्थक हैं

, फिर भी इस मंदिर का उधार अभी तक रुका हुआ है। श्री शिरोमणि सिंह ने एलान किया के, एक हफ्ते में नागरिकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। श्री राम टंडन ने कहा के नगर निगम नहीं बनवाता तो यह क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी है। श्री नवीन शर्मा जो की पिछले तीन साल से मंदिर के निर्माण और नाले के लिए मेयर से बात कर रहे हैं,फिर भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा। श्री अनिल शर्मा ने कहा के, कूंचा साधुराम घनी बस्ती वाला क्षेत्र है,

यह सब लोग सोहद्र पूर्वक रहते हैं। यह मंदिर के घंटे के साथ मस्जिद की अज़ान भी सुनाई देती है। इस मंदिर का अपना एक महत्व है। कुंचेश्वर भगवान शिव का नाम है। क्षेत्र के नागरिकों की इस मंदिर में आस्था है। बुरी दशा देख कर मन बहुत आहत हुआ। सब से दुख की बात है पार्षद से ले कर विधायक को मंदिर की दुर्दशा का पता है।

क्या चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए सत्ता में काबिज पार्टी,चुनाव के नजदीक नाले और मंदिर का जीर्ण उधर करवाएगी? यह क्षेत्र की जनता के साथ उन की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।

क्षेत्र का पार्षद भी मेयर की पार्टी का हो है। समझो भारत न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment