पुस्तकालय लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आज गोटन के मांगलियावास में , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ एवं जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव होंगे


सदगुरू कबीर उमाराम जी साहेब सेवा संस्थान, मांगलियावास, वाया गोटन ,तहसील मेड़ता,जिला नागौर में स्व.कमलेश कुमार नाहेलिया की स्मृति में जन सहयोग से निर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण , स्व. कमलेश कुमार नाहेलिया द्वारा स्वरचित कविता संग्रह पुस्तिका का विमोचन , भामाशाहों का सम्मान, पंचायती राज चुनाव 2020- 2021 में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन आज  प्रो. स्वामी श्री आत्माराम जी महाराज ( महामंडलेश्वर), स्वामी हरीरामाचार्य पीठ, जोधपुर, श्री श्री 108 श्री ओमदास जी महाराज ( पीठाधीश्वर), अखिल भारतीय सांगलिया धूणी, सीकर व महन्त श्री सोहन दास जी साहेब, सद्गुरु कबीर आश्रम, गुफा हरसोलाव के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ रुपाराम धनदेव, अध्यक्षता बी.ऐल.भाटी ( राष्ट्रीय महासचिव)" समाज संघ व मुख्य वक्ता डी.आर. जोधावत ( सेवानिवृत्त आईएएस ) होंगे। तथा विशिष्ठ अतिथियों में के.आर. मेघवाल

( सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त) , श्रीमती कमसा मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री, के.आर.मेघवाल ( सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त), धीरूमल डूटिया ( वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक जोधपुर ), रामचन्द्र ग्रवा( एडीएम जोधपुर), सुरेश कुमार भाटी ( एसडीएम रोहट), डॉ. मनोज कुमार खेमादा ( एसडीम बालेसर),भंवरलाल जनागल ( एसडीएम रूपनगढ़), शिवदान सिंह लोढ़ा ( बीडीओ ) विकास अधिकारी भोपालगढ़, डॉ. एम. ऐल.पँवार - चीफ इंजीनियर जोधपुर, बलदेवराम दिवराया - चीफ इंजीनियर रेलवे जोधपुर, पी.आर. खुडीवाल - अधीक्षण

अभियंता पी डब्ल्यू डी नागौर, रामरख परिहार- सेवानिवृत्त एक्स.ई.ऐन, मोहनलाल कड़ेला ( एक्स.ई.एन. नागौर), नारायण राम इंदलिया ( अध्यक्ष मे.वि.स. नागौर), सीताराम खींची - सदस्य ( अ.जा.अ.सं.स.नागौर), डॉ. जस्साराम मेघवाल ( सदस्य - जि.बा.सं.ई. नागौर), श्रीमती कमसा मेघवाल (पूर्व राज्यमंत्री राजस्थान सरकार), शोभाराम जयपाल ( उप जिला प्रमुख नागौर),मदनलाल अरटवाल- चैयरमैन नगरपालिका डेगाना), सुखराम नेतड़िया ( पूर्व विधायक मेड़ता), जोराराम मेहरड़ा ( कॉन्ट्रेक्टर

जोधपुर), सीताराम कटारिया ( उद्योगपति माणकपुर), नरसिंह राम कटारिया ( कॉन्ट्रेक्टर डेगाना), पांचाराम माइच( सदस्य जि. स्त.बं.श्र.स.स.नागौर), डॉ. तेजाराम मेघवाल ( अध्यक्ष मे.वि.स. मेड़ता सिटी), गणपत राम मेहरड़ा ( अध्यक्ष- मे.यु.वि.स.पीपाडसिटी), घासीराम थिरोदा(अध्यक्ष मेघवाल समाज भोपालगढ़), रामलाल दहिया ( कांट्रेक्टर मालकोसनी), जवाहर लाल सोनल ( पार्षद पीपाडसिटी) एवं राष्ट्रीय गायक देश की राजधानी नई दिल्ली से शशि भूषण ), साहिल अड़ानिया- DID Zee TV), गायक अनिल नागौरी सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। नागौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल रिपोर्ट

Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment