कैराना। दीपावली का त्यौहार आते ही सड़कों पर मिट्टी के दिए बिकने लगते हैं। वहीं बढ़ती महंगाई की मार दीया बनाने वाले कारीगर भी झेल रहें हैं। बारिश के कारण दिए तैयार नहीं हो सकें। जो कुछ दिए तैयार थे वह लागत से भी कम दाम पर बिक रहें हैं।दीपावली पर्व पर चाइनीस झालरो का हर जगह बहिष्कार कर दिया गया। चाइनीज झालरों की बजाय मिट्टी के बने दिए को हर कोई पसंद कर रहा हैं। कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान निवासी कुम्हार राम किशोर प्रजापति ने बताया कि दीपावली से पहले हुई बारिश के कारण मिट्टी के छोटे-बड़े दिए, करवा आदि सामग्री तैयार नहीं हो सकी। वहीं उन्होंने बताया कि दिए में लगने वाला रंग व बिजली के दाम बढ़ गए हैं। जिस कारण उनको लागत से भी कम कीमत पर दिए बेचने पड़ रहें हैं। उन्होंने बताया कि वह हाथ की चाक से पूरे परिवार के साथ मिट्टी के दीए बनाते हैं, लेकिन अबकी बार महंगाई बढ़ने के कारण उनको दियो में लगने वाली लागत भी नहीं मिल पा रहीं हैं। बारिश के कारण बहुत कम मात्रा में मिट्टी के दिए तैयार हो सकें थे। दिए बेचने वाले उनसे दिए कम दाम पर खरीद कर बाजार में महंगे दाम पर बेच रहें हैं।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment