लोदवाल जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये


बैरवा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ,कवि गीतकार,भजन_गायक,आकाशवाणी_कलाकार , श्रमिक_नेता  स्वर्गीय सोहनलाल लोदवाल नेताजी की पुण्यतिथि पर सर्व लीलाधर रुनवाल, दीन दयाल बड़ोदिया , ललित रुनवाल,जितेंद तिलकर नाना भैया, एडवोकेट सुशील गोठवाल,मनीष जाटवा , हरीश ललावत,आशीष भदाले , सुनील गोठवाल, निखिल गोठवाल ,सुश्री संगीता जाटवा आदि ने

पुष्पांजलि अर्पित किये। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा_सुमन अर्पित किये। भजन संध्या कार्यक्रम में सन्त जन , महंतो सर्व राज गिरी महाराज , महंत दीपक गिरी,महंत राकेश गिरी महाराज ,नाथू लाल अंजान, प्रभुदयाल ललावत , दीनदयाल बेंडवाल दयाल महाराज,कन्हैया

लाल  टटावत , मधुरालाल निर्मल, पंकज दयाल अनिल आदि समस्त सन्तो ,महंतो, भजन गायकों का फूलमालाओं पहनकर एंव भेंट देकर आनंदक- मनोज लोदवाल एंव लोदवाल परिवार की और से सम्मान

किया गया।।कार्यक्रम में आशीर्वाद दाता ,वरिष्ठजन , स्नेहजन , मित्रगण ,युवा शक्ति, मातृशक्ति आदि उपस्थित थे। यह जानकारी स्वर्गीय सोहन लाल लोदवाल के सुपुत्र समाजसेवी मनोज लोदवाल ने दी। नई दिल्ली / उज्जैन : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment