"कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है": लोहिया


बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती पाटौदी में राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटोदी में साइकिलों का वितरण  रूकमा देवी लोहिया जिला परिषद सदस्य के सानिध्य में किया गया। लोहिया ने कहा कि जिस प्रकार छात्राओं के चेहरे खिले हैं। उसी प्रकार कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की जा सकती है। इस दौरान एसीबीओ लचछाराम सियाग, प्रधानाचार्य अनिल कुमार जीनगर, सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल के निदेशक दलाराम गढ़वीर, जस राज धांधु सहित अभिवाक व स्थानीय शिक्षक उपस्थित थे। बाड़मेर / पाटौदी : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment