व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कैराना संदीप कुमार का फूल मालाऐं पहनाकर किया स्वागत।


नगर के व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी कैराना से मिलकर रखीं अपनी समस्याएं। व्यापार मंडल कैराना ने नवनियुक्त एस डी एम कैराना से की मुलाकात। कैराना। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार

मंडल के पदाधिकारियो ने नवनियुक्त एसडीएम संदीप कुमार का व्यापार मंडल कैराना के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता लीगल एडवाइजर सभासद शगुन मित्तल एवं जिला पदाधिकारी इरफान सिद्दीकी के नेतृत्व

में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कैराना आगमन पर एसडीएम का फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इसके बाद एसडीएम ने चाय के दौरान व्यापारियों की समस्याओं ,  शहर की कुछ समस्याओं ,रोड , चुनाव आदि पर विचार विमर्श किया। 

इस दौरान अनिल कुमार गुप्ता ,शगुन मित्तल, संदीप शर्मा , इरफान सिद्दीकी ,फैजान अहमद ,प्रदीप गोयल,डॉक्टर सपन गर्ग ,नितिन कुमार (बुक सेलर) ,डॉक्टर अभिषेक,  फरमान अली,राकेश वर्मा ,दीपकगुप्ता ,नफीस अहमद, अयूब मंसूरी, मुनीम मंसूरी ,आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment