कैराना। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे दीपावली मेले में दूरदराज से आये कव्वालों एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की और आने वाले श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। प्रोग्राम में पालिका अध्यक्ष
हाजी अनवर हसन, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान, समाज सेवी
अकबर अंसारी, मंजूर हाजी, मुंशी अनवर आदी मंच पर उपस्थित रहे। प्रोग्राम रात्री दो बजे तक चला।
No comments:
Post a Comment