बिजनौर :- कहते हैं कि सात बार हनुमान चालिसा का जाप करने से मनुष्य के सारे संकट कट जाते हैं। तथा जीवन में खुशियों की बहार आती है । इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में श्री हनुमान भक्ति मंण्डल धामपुर के द्वारा नगीना रोड़ पर साकेत बिहार कालोनी में पुष्पेंद्र कुमार के नवनिर्मित निवास पर हनुमान चालिसा का
जाप किया गया। जिसमें जाप के उपरांत सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुती की गयी । प्रितम सैनी ने "दुनिया से मैं हारा, मै आया तेरे द्वार " तथा पत्रकार की धर्मपत्नी रेखा देवी ने " श्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है" भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । आपको बता दें कि श्री हनुमान भक्ति मंड़ल धामपुर श्रद्धालुओं के अनुरोध पर निशुल्क भाव से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सात बार हनुमान चालिसा का पाठ करता है । कार्यक्रम के अंत में बालाजी की आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। तथा कार्यक्रम के आयोजक पुष्पेंद्र कुमार को स्मृति चिन्ह
भेंट किया गया ।कार्यक्रम में डा० आचार्य पंडित दिनेश भारद्वाज, पत्रकार मुनीश उपाध्याय, सुभाष कौशिक, अरुण कुमार अग्रवाल, मनोज रस्तौगी,सुमित कौशिक, पुष्पेंद्र कुमार ,नितिन चौहान, प्रितम सैनी, राजबाला देवी,खुशहाल प्रताप सिंह, राम प्रकाश वर्मा, नीता देवी, महावीर सिंह आदि भक्तजन उपस्थित रहें। बिजनौर से साजिद हुसैन की रिपोर्ट ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment