उत्तर प्रदेश शिक्षक स्नातक संघ एवं उर्दू टीचर एसोसिएशन ने प्राचार्य मैडम अनुराधा शर्मा एवं गीता राठी डायट प्रवक्ता को उत्तम कार्य के लिए शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया।


बडौत।उत्तर प्रदेश शिक्षक स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हारून अली मनव्वर व अन्य शिक्षकों ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन डाइट प्राचार्य अनुराधा शर्मा को दिया। जिसमे निम्न मांगों को स्वीकार करने की अपील की। मांगों में सर्वप्रथम पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जो 10 साल प्रधानाध्यापक के पद पर  सेवा कर चुका है उसकी प्रोन्नति खंड शिक्षा अधिकारी पद पर की जाती थी

परंतु समाजवादी सरकार ने इसे खत्म कर दिया था उसे बहाल किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। बेसिक शिक्षा परिषदीय अध्यापकों को मेडिकल कैशलेस भत्ता दिया जाए। अध्यापकों को D.B.T. एवं B.L.O कार्य से मुक्त किया जाए।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिसका ग्रेड पे 5400 हो उसे राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को राजकीय विद्यालय बनाया जाए। मुस्लिम अध्यापक बच्चों को जुम्मा पढ़ने के लिए 1 घंटे का अवकाश दिया जाए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक स्नातक संघ एवं उर्दू टीचर एसोसिएशन ने प्राचार्य मैडम अनुराधा शर्मा एवं गीता राठी डायट प्रवक्ता को उत्तम कार्य के लिए शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर उर्दू एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अब्दुल वहाब,उत्तर प्रदेश शिक्षा के स्नातक संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनिल आर्य आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment