कैराना ।रविवार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने कोतवाली पर तैनात समस्त अधि0/कर्म0गण को एकत्र कर थाना प्रांगण में कोविड़ 19 के नियमों का पालन करते हुये मीटिंग ली । समस्त अधि0/ कर्म0गण को डियूटी पर सतर्क रहकर कार्य सरकार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा आदेशो निर्देशों से अक्षरशः अवगत कराया गया । समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्देशित
किया गया कि अपनी डियूटी के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये व अपने अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था हेतु पाबंद करेंगे व साथ ही आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन आदि को दृष्टिगत रखते हुये विशेष सतर्कता के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया बाद मीटिंग
प्र0नि0 प्रेमवीर सिंह मय थाना स्टाफ द्वारा थाना हाजा के समस्त प्रकार के शस्त्रों की साफ सफाई की गयी बाद शस्त्रो की साफ सफाई प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना हाजा के मैस में बड़े भोज का आयोजन किया गया ।इस दौरान समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment