जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली संतोष कुमार श्रीवास्तव की प्रभारी बाल विकास अधिकारी सुदेश भारती पर मेरबानी विभाग में बनी चर्चा का विषय

 


एक ही अपने 5 वर्ष पूरे करने वाले प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं के खरीदे गए स्थान तरण सुरेश भारती का नहीं जबकि सुदेश भारती पर दूसरे स्टेट में आवास बनाने व भ्रष्टाचार के अनेकों आरोप के साथ साथ 5 वर्ष कैराना परियोजना  में हो चुके पूरे फिर भी स्थानांतरण  नहीं । आपको बता दें कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली संतोष कुमार श्रीवास्तव यूं तो अपने अनेकों कारणों के चलते चर्चा में रहे हैं लेकिन इस बार विभाग में एक अलग ही चर्चा के लिए चर्चित है चर्चा है कि जान जनपद में तैनात सभी प्रभारी बाल विकास अधिकारी एवं मुख्य शेगाव के तबादले इसलिए कर दिए गए थे कि उन्हें एक ही परियोजना में 5 वर्ष पूरे हो चुके थे और वह भी ऐसे प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका शामिल थी जिनके खिलाफ कोई शिकायत विभाग में पेंडिंग नहीं थी

लेकिन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कराना सुदेश भारती जिसके विरुद्ध विभाग में अनेकों शिकायतें प्राप्त है और जो कि नियम विरुद्ध दूसरे स्टेट में निवास करती है लेकिन उसके बावजूद भी उनका स्थानांतरण नहीं हुआ था

और कहा गया था कि अभी इनके 5 वर्ष होने में कुछ दिन शेष है लेकिन अब उनके 5 वर्ष का समय पूरा हुए भी काफी समय बीत चुका है लेकिन ऐसे में भी उनका स्थान पर ना होना विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी की मेहरबानी माना जा रहा है



और यह मेहरबानी विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है अब कारण क्या है यह तो जिला कार्यक्रम अधिकारी ही जाने पर इतना तय है कि आखिर एक ही हंडिया में दो पेट कैसे जिस नियम अनुसार अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण हुए हैं

वही नियम सुदेश भारती पर क्यों लागू नहीं जबकि उनके विरुद्ध अनेकों शिकायत भी प्राप्त है और नहीं आज तक कोई शिकायत पर कार्रवाई हुई नहीं उनका स्थान तक तो यह मेहरबानी नहीं तो और इसको क्या कहेंगे कारण चाहे कुछ भी हो इतना तो तय है की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कैराना पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सामने श्री संतोष कुमार यादव की विशेष छत्रछाया है इसी छत्रछाया के चलते हुए आजकल विभाग में चर्चाओं में हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment