कन्नौज । जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में दौड़ लगाते समय सीमा सुरक्षा पर तैनात सैनिक की मौत हो गई । खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया । सैनिक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई । अंतिम दर्शन को लेकर क्षेत्र के कई लोग एकत्रित हो गए । सभी के आंसू छलकने लगे । अंतिम यात्रा में लोगों ने नम आंखों से विदाई दी । डीएम व एसपी ने राजकीय सम्मान के साथ पुष्प चक्र चढ़ाएं । गांव के बाहर खेत पर मुखाग्नि दी गई और अस्थाई तौर पर स्मारक बनाया गया । ठठिया थाना क्षेत्र के दलेलपुर सिमरिया गांव निवासी रामचंद्र के पुत्र सुनील कुमार वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे । वर्तमान समय में जवान बटालियन 46 आर्म यूनिट में जीडी कांस्टेबल के पद पर तैनाती थी । भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पंजाब के अमृतसर में तैनाती थी । सुनील को राजस्थान में सेना की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था । वहां पर परेड के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई । जिससे सुनील की मौत हो गई थी । गुरुवार को 140 आर्मी यूनिट के सैनिकों की टोली पार्थिक शरीर लेकर पैतृक गांव पहुंची । जवान का सब गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । अंतिम दर्शन कर ग्रामीणों के आंसू छलक पड़े । घर परिवार में कोहराम मच गया । मां सत्यवती, पिता राम चंद्र पाल ,बहन सोनी ,वीर नारी बंदना, 5 वर्षीय बेटी दीपाली व पांच माह के बेटे दिव्यांशु को डीएम राकेश कुमार मिश्रा एसपी प्रशांत वर्मा व तिर्वा उपजिलाधिकारी राकेश कुमार त्यागी ने सांत्वना दी । अंतिम विदाई के बाद पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट किए और राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गयी। अंतिम यात्रा ग्रामीणों ने फूलों की बौछार की । पांच महा कि बेटे ने मुखाग्नि दी। गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया गया । यही पर अस्थाई तौर पर स्मारक बनाया गया है । तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत , ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा , सपा समर्थक इंजीनियर अनिल पाल , जिला पंचायत सदस्य इंद्रेश यादव ,शिल्पी भारती , अंशु पाल सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment