कैराना। क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने घरों में प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा अर्चना की। वहीं शाम के समय देवी मंदिर तालाब परिसर में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलो का दहन किया गया। शुक्रवार को कैराना क्षेत्र में विजयदशमी दशहरा पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों में लंका पर श्री राम की जीत की खुशी में प्रभु श्री राम माता सीता और लक्ष्मण की पूजा अर्चना की। वहीं श्री रामलीला कमेटी कैराना के तत्वाधान में चल रहीं श्री राम लीला के समापन पर शुक्रवार को प्राचीन देवी मंदिर तालाब परिसर में प्रभु श्री राम का रावण से युद्ध होता हैं। जिसमें प्रभु श्री राम की जीत होती हैं और रावण का अंत हो जाता हैं। इसके बाद कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा, भाजपा नेता दामोदर व संजीव जैन ने तीनों पुतलो को आग लगाई। बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण तीनों के पुतले धमाकों के साथ धू-धू कर जल उठते हैं। इस दौरान प्रभु श्री राम की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई। देवी मंदिर तालाब परिसर में मेले के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहें।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment