संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, गृह राज्यमंत्री के बेटे ने विरोध कर रहे किसानों को कार से कुचला, दो किसानों की मौत, 8 के घायल होने की खबर, मौके पर आगजनी।

 


लखीमपुर खीरी अपडेट---

संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, गृह राज्यमंत्री के बेटे ने विरोध कर रहे





किसानों को कार से कुचला, दो किसानों की मौत, 8 के घायल होने की खबर, मौके पर आगजनी। शहीद किसानों की शोकसभा एवं मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की माँग लखीमपुर में भाजपा के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचल कर 6 किसानों की हत्या एवं अन्य किसानों को घायल होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए ज़िम्मेदार उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफ़े की माँग की है।

माननीय अखिलेश यादव जी कल शहीद किसानों के परिवारों से मिलने लखीमपुर भी जाएँगे।
समाजवादी पार्टी शामली कल दिनांक 4-10-2021 में प्रात: 10 बजे ज़िला कार्यालय,मुज़फ़्फ़रनगर रोड पर लखीमपुर में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देगी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की माँग का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी कार्यालय में ज़िलाधिकारी को दिया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुँच कर किसानों पर हुए इस जुल्म के ख़िलाफ़ संघर्ष में सहयोग दे।

अशोक चौधरी ज़िलाध्यक्ष शामली संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा लखीमपुर खीरी में शांति पूव॔क विरोध कर रहे किसानों के ऊपर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा गाड़ी चढाकर तीन किसानों को शहीद एव कई किसानों को घायल करने की कायराना घटना की कड़ी निंदा कर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में  हैदरगढ़ बाराबंकी में व रामस्नेही घाट में धंर्मेन्द्र भाकियू के जिला

अध्यक्ष मायाराम यादव ,भाकियू जनशक्ति के जिला अध्यक्ष बहराइच में एवम हजारों किसानों के साथ लखनऊ के माल कस्बे में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान भाकियू लोकतांत्रिक , धंर्मेन्द्र सिंह भाकियू धंर्मेन्द्र , ललित त्यागी प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन , धंर्मेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू जनशक्ति, अतुल कुमार , प्यारेलाल , सज्जन सिंह , मुन्ना , विनोद यादव आदि कार्यकर्ता ओ द्वारा भाजपा सरकार का विरोध किया व कल से सँयुक्त किसान मोर्चा ने सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर इस अमानवीय घटना के खिलाफ प्रदश॔न करने की घोषणा कि है

, एव गृह राज्य मंत्री के पुत्र को तुरंत गिरफ्तार किया जाए अब उत्तर प्रदेश मे केन्द्र व राज मंत्री  के काय॔कॖम का विरोध करेगा...जारीकता॔,प्रबल प्रताप शाही ललित त्यागी ,धर्मेंद्र सिंह

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment