100 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा निकाली गई ।


जालौर जिला मुख्यालय स्थित सायला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर युवा कांग्रेस की और से तिरंगा यात्रा निकाली गई । कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में 100 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में अम्बे माता मंदिर से रवाना होकर पुराना बस स्टैंड, ब्रह्मपुरी, पंचायत समिति, पुलिस थाना,होते हुए नया बस स्टैंड होते हुए प्रजापत धर्मशाला में विसर्जित की गई । इसके पश्चात प्रजापत धर्मशाला सायला में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई ।

प्रार्थना सभा मे सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर  दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि दी गई । जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला । एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भरत मेघवाल ने गाँधीजी द्वारा देश की आजादी में योगदान पर विस्तृत से जानकारी दी । बैठक को युवा नेता गोपाल देवसी, जिला परिषद सदस्य रामा राम पटेल आकवा, सायला युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपाराम मेघवाल ,पंचायत समिति सदस्य शंकर देवासी, सेवादल के मांगीलाल गर्ग ने भी अपने विचार रखे ।

इस मौके पर  तालियाना सरपंच हस्तीमल, मीठालाल देवासी, मेसाराम जी तिलोड़ा, सायला उप सरपंच प्रकाश पंचाल, जगदीश सरगरा, इंदरसिंह सायला, जयंतीलाल विराश, अयूब खान,जाकिर खान, राजू दवे, तेजवीर राणा,पारसा राम तालियाना, खसाराम कुआंबेर, अयूब साँगाना, कमलेश , छगन चूंडावत, मोहन प्यारे, चन्द्रशेखर एलाना, मोमताराम, सुमार कनिया, मेघाराम तालियाना,जैताराम तालियाना, अर्जुन गर्ग , पृथ्वीसिंह भाटी समेत अनेक कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment