विद्यालय मैं शिक्षण की ऐसी व्यवस्था करें कि लोग पब्लिक स्कूल के बजाय अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालय में कराएं।

 


बड़ौत। प्राइमरी पाठशाला हिलवाडी में शिक्षक संकुल की बैठक हुई,इसमें डाइट प्राचार्या अनुराधा शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी डॉ वंदना सैनी ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक प्रेरणा लक्ष्य को पूरा करके परिषदीय विद्यालय मैं शिक्षण की ऐसी व्यवस्था करें कि लोग पब्लिक स्कूल के बजाय अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालय में कराएं। अनुराधा शर्मा एवं डॉ वंदना सैनी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को इतना सुंदर बना दिए गए हैं कि अब बच्चों का मन भी अंग्रेजी विद्यालयों के बजाय इन्हीं में लगेगा।

अब कोरोना काल में परिषदीय काल में बच्चों की संख्या बढ़ गई है, अतः इनका ठहराव किया जाना चाहिए बच्चों को टी एल एम व खेल खेल में शिक्षा दें। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हारून अली मनव्वर ने की।

इस अवसर पर सचिन गुप्ता, पंकज तोमर,गीता राठी डाइट प्रवक्ता,राजीव तोमर,अब्दुल रहीम,रविंद्र तोमर,रविंद्र सिरोही,प्रज्ञा मलिक, संदीपा आर्य आदि शिक्षक उपस्थित थे। इसके पश्चात प्राचार्य अनुराधा शर्मा एव खंड शिक्षा अधिकारी डॉ वंदना सैनी ने कम्पोजिट विद्यालय बड़का का निरीक्षण किया उन्हें सभी अध्यापक उपस्थिति मिले और सभी व्यवस्थाएं उत्तम मिली जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक हारून अली मनव्वर की प्रशंसा की।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment