कैराना। दरअसल आपको बता दें कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से श्री रामलीला महोत्सव गौशाला भवन
कैराना में आज दिनांक 29 सितंबर 2021 से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें आज कार्यक्रम के पहले दिन प्रातः काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के नेतृत्व में गौशाला भवन कैराना में हवन का आयोजन किया गया l
जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें मंत्रोचार के साथ पंडित सुदेश पाल आर्य जी द्वारा हवन संपन्न कराया गया जिसके उपरांत श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से भगवान शंकर की बारात नगर के मुख्य मार्गो से धूमधाम से निकाली गई
इसका प्रारंभ गौशालभवन से होकर चौक बाजार निर्मल चौराहे, जामा मस्जिद गुम्बद शामली बस स्टैंड होते हुए वापस वापस गौशाला भवन पर संपन्न हुई जिसमें ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु गण घूमते नजर आए वहीं जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से भगवान शंकर की बारात का स्वागत किया गया
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश ,नारद जी शंकर भगवान शुक्र शनिचर आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं वहीं रामलीला कमेटी कैराना की ओर से कोरोनावायरस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से चेयरमैन हाजी अनवर हसन के निर्देशन पर यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था व कली चुने आदि की व्यवस्था कराई गई
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अतुल कुमार गर्ग डॉ रामकुमार गुप्ता पुनीत गोयल राकेश गर्ग मोहनलाल आर्य रोहित नामदेव वरुण कौशिक सुशील कुमार सिंघल सतीश प्रजापति राकेश संजू वर्मा आलोक गर्ग अतुल गर्ग राजेश नामदेव प्रभात गोयल सोनू मित्तल अमन गोयल शिवम गोयल पवन कुमार जैन अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहे l
हवन-पूजन के पश्चात कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का रामलीला कमेटी के लोगों ने फूल मालाएं व पटका पहनाकर स्वागत किया
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment