जिसमें पहुंचे आई चिकित्सक ने मरीजों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिए वही श्रम विभाग की टीम ने सैकडों लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाये। रविवार को शहर के मौहल्ला धर्मपुरा स्थित सभासद पति निशीकांत संगल व मौहल्ला काजीवाडा स्थित समाजसेवी सलमान अहमद के आवास पर टीम अजय संगल द्वारा निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड व निशुल्क आई जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिल्वर बैल्स स्कूल के चैयरमैन मानस संगल ने फीता काटकर किया।
शहर के प्रसिद्ध नेत्र अस्पताल किरण नेत्रालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर ऋषिराज सिंह (P.G.I) चंडीगढ़ के टीम द्वारा आँखो की जांच की गई | जिसमे 154 मरीजो का चेक अप हुआ कैम्प में अस्पताल के मैनेजर सुजीत चौहान भी मौजूद रहे । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थीयों को मोतियाबिंद के मुफ्त आपरेशन हेतु चयनित किया गया इस दौरान किरण नेत्रालय की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिए।
इसके अलावा कैम्प में श्रम विभाग की टीम ने सैकडों लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाये। इस अवसर पर डा. प्रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र, रिया सेठ, अरूण मित्तल, अजय संगल,धुरुव संगल, शुभम तायल, निशीकांत संगल, गगन संगल, मुकेश कुमार, सुफियान, अमजद, दानिश, इरशाद और देव कुमार आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment