सोशल मीडिया पर वायरल फोटो-वीडियो बने चर्चा ।कोतवाली कैराना के एक गांव का मामला। कैराना। सोशल मीडिया पर दो युवकों के फोटो व वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनके हाथों में फरसा हैं।
वायरल फोटो क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर दो युवकों के फोटो वायरल हुए हैं। फोटो में दोनों युवक अपने हाथों में फरसा लिए नजर आ रहे हैं।
एक युवक की फेसबुक आईडी पर लगी प्रोफाइल फोटो में उसकी एंटी में अवैध तमंचा लगा नजर आ रहा है, हालांकि इस फोटो में किसी का चेहरा नहीं दिखता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर हाथ में फरसा लिए हुए धमकी भरी वीडियो भी डाली गई है।
वायरल फोटो व वीडियो में नजर आ रहे दोनों युवकों के क्षेत्र के गांव ऐरटी के होने का दावा किया जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उधर, मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का कहना है कि मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment