डॉक्टर बना हैवान


कहते है डॉक्टर भगवान का रूप होते है लेकिन यहां तो डॉक्टर ही हैवान बन बैठा।  एक महिला ने सरकारी अस्पताल (पीएसचसी) के डॉक्टर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है ।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे डॉक्टर व उसके एक साथी के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर लिया है।दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का है।  गांव हीरा खेमपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह 20 दिनों से सरकारी अस्पताल  पीएचसी, में मेडिकल की ट्रेनिंग कर रही थी, महिला का आरोप है

कि वहीं पर कार्यरत डॉ जितेंद्र सागर ने महिला के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ शुरू कर दी, पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथी संग मिलकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट की व धमकी दी कि

  मेरी बात नहीं मानी तो महिला को किसी भी जगह पर काम नहीं करने दूंगा, तुझे व तेरे परिवार वालों को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा,

महिला का आरोप है कि आरोपी निहायत की बदतमीज किस्म का आदमी है आए दिन महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील हरकतें करता है तथा सरकारी दवाइयां अवैध रूप से बाहर बेचता है,

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ जितेंद्र सागर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाईट- पीड़ित महिला

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450



बिजनौर से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment