जिला बिजनौर नहटौर : प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला अफगानान निवासी मरहुम अनीस की लड़की जीनत की शादी 15 दिसंबर 2020 को दिल्ली के पूराना मुस्तफाबाद (गली नंबर 26) निवासी नवाजिश पुत्र राशिद के साथ हुई थी।
बताया जाता है कि जब से शादी हुई थी लड़की के ससुराल वाले लड़की से लड़ाई झगड़ा करते रहते थे और वह दहेज की मांग को लेकर लड़की को परेशान करते रहते थे। लड़का अपनी बहू जीनत से गाड़ी की डिमांड करता था लड़की के भाई ने बताया कि अम्मी ने अभी कुछ दिन पहले गाड़ी के पैसे भी दे दिए थे।
और 15 दिन पहले हमारी बहन घर पर ही रह रही थी। और उन्होने बताया कि पंचायत करने के बाद हमने लड़के के साथ अपनी बहन को भेज दिया था। उन्होने बताया कि दिल्ली से फोन आया कि तुम्हारी बहन की तबियत खराब है यहां आ जाओ।
जब वह वहां पहुंचे तो लड़की का इंतकाल हुआ पाया उन्होने डॉ से मालूम किया तो डॉ ने बताया कि लड़का नवाजिश लड़की को मरा हुआ ही अस्पताल लेकर आया। लड़की के भाईयों ने इसकी तहरीर दिल्ली के थाना दयालपुर में दी है।
उन्होने ससुराल वालो पर लड़की की हत्या का आरोप लगाया है। बाइट- लड़की का भाई समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की रिपोर्ट
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment