पिछले कुछ दिनों से सरकार पर सिन्हा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा था | इसके चलते सरकार ने उनका ट्रांसफर करके उन्हें हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त सचिव बना दिया है | हाल ही में सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पुलिसकर्मियों को कृषि क़ानून का विरोध कर रहे किसानों के साथ सख़्ती से पेश आने का आदेश देते हुए दिख रहे थे | इस वीडियो में सिन्हा कहते दिख रहे थे कि “उठा – उठा के मारना पीछे सबको. हमें किसी भी हालत में ये नाका टूटने नहीं देना है. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है | हम दो दिन से सोए नहीं हैं | लेकिन आपको थोड़ी नींद लेने के बाद यहां आना है. मेरे पास एक भी बंदा निकल कर नहीं आना चाहिए. अगर आए तो सर फूटा हुआ होना चाहिए उसका, क्लियर है आपको | सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस क्लिप को देखने के बाद कई पूर्व एवं मौजूदा अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी | इसके साथ –साथ विपक्षी दलों के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा ने आयूष सिन्हा के इस्तीफे की मांग उठाई है |
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment