शादी के 20वाँ दिन युवक का शब पहुंचने से गांव में फैला मातम का माहौल


बिहार / मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी मोहम्मद शमीम की 20दिन पूर्व मुशहरी थाना क्षेत्र के नर्सिंगपुर बगाही में शादी हुई थी

, उड़ीसा में टायर की दुकान बंद रहने के कारण चार दिन पूर्व मृतक शमीम  उड़ीसा गए थे विगत सोमवार को अचानक दुकान से बाहर

निकलने के क्रम में ट्रक के चपेट में आ जाने से  घटनास्थल पर मौत हो गई,उड़ीसा पुलिस द्वारा शब को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद

मंगलवार को परिजनों को शौप दिया,  बुधवार को  शब मझौलिया गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल फैला वही मृतक के पिता ने

बताया कि 20दिन पूर्व शमीम की शादी हुई थी आज हमे दोनो बेटा से हाथ धोना पड़ा ,वही ग्रामीण भोला राम ने बताया कि शमीम की स्थिति

काफी दैनिये थी वें दो भाई थे कुछ ही दिन पूर्व बड़े भाई की बीमारी से मौत हो गई थी आज शमीम को भी उड़ीसा की धरती ने जान ले लिया

ग्रामीणरामप्रीत कुशवाहा ने बताया कि शमीम की मौत के बाद पूरा पंचायत मर्माहत है यह काफी निंदीय है , मोहम्मद मंशुर आलम के दो बेटा तो भगवान ने दिया लेकिन देखने के लिए एक भी ना छोड़ा l

बाइट : मंसूर आलम  मृतक के पिता ,बाइट : भोला राम ग्रामीण,बाइट : रामप्रीत कुशवाहा ग्रामीण ,मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment