संस्थान संगम मासिक पत्रिका आगरा की अमृत महोत्सव अन्तर्राष्ट्रीय काव्यगोष्ठी विषय "ऐ मेरे प्यारे वतन" का दो दिवसीय आयोजन दि.29 एवं 30 अगस्त 2021 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. कुसुम चतुर्वेदी जी, मुख्य अतिथि डा. नीलम भटनागर जी, मन की बात- मुख्य संरक्षक रानी सरोज गौरिहार जी, स्वागताध्यक्ष डा.शशि गोयल जी, भारत वंदना डा. शशि तिवारी जी आगरा के सानिध्य में आयोजित की गयी।
गोष्ठी में डा. शशि गुप्ता (अमेरिका), रामेश्वर शर्मा"रामू भैया", योगीराज "योगी", विष्णु शर्मा "हरिहर, भगवत सिंह मयंक ,नीलू सिसोदिया (कोटा), सुशीला शर्मा (जयपुर), निशि गंधा (दिल्ली), मंजु गुप्ता एवं ऊषा श्रीवास्तव (बैंगलोर) , सोनिका दलेला (लखनऊ),संतोष तोषनीवाल (इंदौर),महेन्द्र भट्ट (ग्वालियर), भास्कर सिंह "माणिक"(कोंच),रामनिवास तिवारी (निवाड़ी), दीपक कटकानी "दीप"(झाबुआ), डा.कृष्ण लाल विश्नोई (बीकानेर), डा. मौसमी सिन्हा (पटना), सुबोध कुमारशर्मा (ऊधमसिंह नगर), डा.अरविंद असीम (दतिया), कर्नल प्रवीण त्रिपाठी (नोयडा), डा. महेश तिवारी (चंदेरी),नरेन्द्र शर्मा (मथुरा )ने अपना काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम में हरिमोहन सिंह कोठिया, अरुणा गुप्ता, सुशील सरित, डा. शशि सिंह , डा. कमला सैनी, शशि तनेजा , डा. प्रभा गुप्ता, डा.सुषमा सिंह, डा. मधु भारद्वाज, राजकुमारी चौहान
जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों सहित विजया तिवारी, रमेश आनंद,प्रकाश गुप्ता बेबाक, कमला सैनी, पूजा तोमर, माया अशोक, संजय गुप्त,मिली मौर्य, डा. भावना, आदि ने अपना रचना पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु , कार्यक्रम प्रस्तुति कार्यकारी संपादक परमानंद शर्मा एवं डा. मृणाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का प्रसारण संस्था के वाट्सएप, फेशबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी किया गया है।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment