झूम के नाची कान्हा के गीत पर महापौर सयुक्ंता भाटिया दीदी


भारतीय संस्कृति और अपने धर्म भारतीय हिंदू धर्म में प्राचीन काल से चली आ रही तीज कार्यक्रम को प्राचीन समय के हिसाब से ही मनायी बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने  बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का हरियाली

बन्नो अपने धर्म संस्कृति और प्राचीन सभ्यता से जोड़कर मना रही है जिसके अंतर्गत अलीगंज के सिद्ध पीठ मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर में 8 अगस्त को शाम को 4:00 बजे बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने तीज का

कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी महिलाएं हरी साड़ी पारंपारिक वेशभूषा हरी चूड़ी में फूलों के गजरे के साथ में तैयार होकर  राधा के रूप में अपने को सजाया इस प्राचीन मंदिर में राधा कान्हा का बहुत सुंदर

मंदिर बना हुआ है जिसके सामने महादेव पार्वती और राधा कान्हा के लोक गीतों के साथ में सभी महिलाओं ने राधा के रूप में नृत्य और भजन प्रस्तुत किया ,सावन के महीने में सभी महिलाओं को तोहफे के रुप में सुहाग किट दिया , चूड़ी बिंदी सिंदूर और अक्षत मेहंदी शामिल रहा इस

कार्यक्रम में लखनऊ नगर निगम महापौर आदरणीय श्रीमती Sanyukta भाटिया दीदी मुख्य अतिथि रूप में शामिल रहें, साथ में विकास नगर की लोहिया वार्ड के पार्षद श्रीमती मिथिलेश चौहान भी कार्यक्रम में सम्मिलित रही

मंदिर परिसर में बड़े फूलों के झूले पर महापौर ने झूल कर युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति से जोड़ने की जागरूकता दी सभी राधा बनी बहनों को सुहाग दान दिया  और झूले पर झूल कर तीज मनाई 


बैदेही अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने कहा मंदिर प्रांगण में तीज का कार्यक्रम करना और फूलों का झूला डलवाने का उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को युवा पीढ़ी तक और जन-जन तक पहुंचाना है, कार्यक्रम के आयोजन में रिची सिन्हा और Anchor एंजिल प्रवीण का विशेष योगदान रहा

आदरणीय मीडिया बंधुओं से निवेदन है कि भारतीय संस्कृति और इस पर्व के महत्व को समझते हुए हमारी 


मेहनत को सफल करें : डा रूबी राज सिन्हा 9956511123 9956511124 , बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment