शामली प्रशासन की सख्ती के बाद दबाव में है नशा कारोबारी अब जमुनापार हरियाणा से कर रहे हैं अवैध कारोबार


आपको बता दें कि डॉ अरुण राय शामली के संरक्षण में चल रहा प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार जिसकी प्रमुखता से अनेक बार खबर छपी और हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की गई जिसके चलते सामने प्रशासन हरकत में आया और नशीली दवाओं के इस इस गिरोह पर दबाव बनाया दबाव का ही नतीजा है कि आप  बिडोली नशा मुक्ति केंद्र पर नियम अनुसार 1 दिन बैठता है डॉक्टर उसी दिन चलता है नशीली दवाओं का कारोबार कुछ मरीजों को शामली अपने क्लीनिक से भी देता है प्रतिबंधित दवाइयां लेकिन शामली क्लीनिक की खबर भी प्रकाशित होने से बैकफुट पर आया डॉक्टर आप डॉक्टर और नशा माफियाओं ने मिलकर निकाला एक रास्ता हरियाणा के मंगलोरा निवासी अंशु जोकि डोली नशा मुक्ति केंद्र पर काम करता है और साथ ही साथ बिलोली पुलिस चेक पोस्ट पर पिता की पकौड़ी की दुकान है अब  अंशु अपने पिता की दुकान से वह खुद अपने घर से खरीदारों के फोन आने पर मंगलौर आके पुराना चेक पोस्ट पर आकर खासकर ट्रक ड्राइवर को करता है प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई अब देखना यह है कि जिस तरह शामली प्रशासन की सख्ती से दबाव में आया है नशीली दवाओं के कारोबार में लगा यह गैंग अब क्या हरियाणा पुलिस की नाक के नीचे चलता रहेगा नशीली दवाओं का कारोबार यूं तो इस गैंग के तार हरियाणा पंजाब कैसा साथ बागपत बिजनौर मेरठ और दिल्ली से जुड़े हैं इतना ही नहीं कोरियर द्वारा इनके द्वारा सप्लाई विदेशों तक भी की जाती है ऐसे में इतना बड़ा रैकेट हो किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से कार्रवाई की कल्पना करना बेमानी होगा लेकिन फिर भी सभी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्ट नहीं हो सकते लेकिन फिर भी जिस स्तर की कार्रवाई शामली प्रशासन द्वारा होनी चाहिए थी उसे स्तर की नहीं हुई फोन कॉल डिटेल के माध्यम से तथा सेंटर पर मौजूद दस्तावेजों के आधार पर जांच कर अब तक होनी चाहिए थी कार्रवाई लेकिन रुपए का लेनदेन ऐसा हुआ कि खुद अधिकारियों द्वारा ही नशा व्यापारियों को बता दिया गया आगे का रास्ता सीमा पार हरियाणा से करें अपने कारोबार का संचालन ताकि शिकायतों से जनपद शामली के  अधिकारियों पर ना रहे दबाव हां इतना जरूर है कि निश्चित रूप से यूपी क्षेत्र में जाने जनपद शामली में नशे की दवाओं के इस कारोबार में कमी आई है अब देखना यह है कब तक बनी रहती है अधिकारियों की इस गैंग पर नरमी आखिर अब तक तो नहीं हुई इस गैंग सरगना के साथ-साथ सदस्यों की गिरफ्तारी और आगे का रास्ता बताया गया कि जमुनापार से करेगा पा इससे साफ करती है कि शिकायत के दबाव में अधिकारी हरकत में तो आए लेकिन बड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं अब देखना यह होगा कि क्या हरियाणा प्रशासन भी यूपी की तरह अपने पाले से गेंद को सीमा पार करने में कामयाब होते हैं या फिर अपनी सांठगांठ करने में यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि यदि समय रहते इस नशीली दवाओं के अवैध कारोबारी कैन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह ठीक है जिस दिन हमारी आने वाली युवा पीढ़ी  नशे की चपेट में आ चुकी होगी और इसके जिम्मेदार आप समस्त प्रशासन जो इस पर रोक लगा सकता था रोक नहीं लगाई

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment