दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को , सरवंश दानी गुरु गोबिंद सिंघ जी के नाम पर रखने की उठी मांग ,प्रधानमंत्री जी को भेजा ज्ञापन : क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय ,,,

 


उत्तर प्रदेश टूंडला से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में , दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम परिवर्तन को लेकर माननीय प्रधान मंत्री जी को ज्ञापन पत्र भेज कर यह मांग की गई है कि , जिस तरह से भारत सरकार   राष्ट्रहित में कुछ संस्थानों व जिलों के नाम परिवर्तन कर प्राचीन नाम रख रही है   श्री बेदी ने कहा उसी क्रम में   देश व धर्म की खातिर अपना सर्वशं लुटा देने वाले तपस्वी,महान वीर योद्धा श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के नाम  , गुरु गोबिंद सिंघ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , नाम  पर भारत सरकार रखे  ,  क्योंकि गुरु गोबिंद सिंघ जी के बलिदान के आगे ए सब चीजें तुच्छ हैं , फिर भी देश की सरकारों और देश वासियों का फर्ज बनता है  ऐसे महान महापुरषों की याद में  देश की धरोहर  होनी चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों के लिए युगों युगों तक प्रेरणास्रोत रहें , हमें उम्मीद है भारत सरकार गुरु जी के बलिदान को ध्यान में रखते हुए , इस महान पुनीत कार्य को कराएगी , ज्ञापन भेजने वाले बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार सरनजीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार , ज़मीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , वीर जोगा सिंह प्रभारी पंजाब, रमेश पाराशर महासचिव उत्तर प्रदेश ,  संजय पाल प्रभारी उत्तर प्रदेश, सरदार कंवलप्रीत सिंह प्रभारी उत्तराखंड , देवेन्द्र कुमार प्रवक्ता उत्तर प्रदेश , दीपक सलूजा प्रभारी ब्रज प्रदेश, सरदार हरभजन सिंह महासचिव सिख समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिलीप गॉड ,कवि वरिष्ठ समाजसेवी , सुभाष सिंह मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश , गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष आगरा , बंटी पाल महासचिव आगरा मंडल , अवधेश कौशिक नगर अध्यक्ष टूंडला , जितेंद्र कुमार उर्फ मोंटी , संतोष यादव गुरूलीन कौर बेदी आदि

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment