दिव्यांगज विभाग उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के हितार्थ निम्न योजनाएं चलायी हुई हैं-


सभी दिव्यांग भाई बहन ध्यान दे

दिव्यांगज विभाग उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के हितार्थ निम्न योजनाएं चलायी हुई हैं-

(1)दिव्यांग पेंशन(500रुपये प्रतिमास)

(2)कुष्ठवस्था पेंशन/कोढ़ से ग्रस्त व्यक्ति हेतु पेंशन(2500रुपये प्रतिमास)

(3)कृत्रिम उपकरण योजना जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर,बैसाखी,कान की मशीन इत्यादि(तीन साल में अधिकतम 10000 के उपकरण ही मिल सकते हैं एक दिव्यांगजन को)

(4)कृत्रिम हाथ,पैर व कैलिपर(कैलिपर्स मुड़े हुए पैर को सहारा देने हेतु होता हैं)

(5)मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल(हाल ही में शुरू की गई योजना हैं,पात्रता-80% से 100%तक की दिव्यांगता )

(6)दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना(15 से 35 हजार तक का ईनाम)

(7)दिव्यांग दुकान,रेहड़ा आदि हेतु लोन(10 से 20 हजार तक का लोन,25परसेंट छूट के साथ)

(8)राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी,गायक,लेखक,समाजसेवी,अन्वेषी या दिव्यांगजनो के लिए उत्तम कार्य करने वाले सरकारी सेवक  को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि।

(9)यूडीआईडी कार्ड(बस पास- 40%से 79%तक की दिव्यांगता पर दिव्यांग की यूपी रोडवेज में निःशुल्क यात्रा,80%से 100%तक दिव्यांगता पर दिव्यांग के साथ उसकी मदद के लिए उसके सहायक/साथी की भी निःशुल्क यात्रा)

(10) कॉकलर इम्प्लांट(5 साल तक के मूक बधिर बच्चों का छ लाख तक कि निःशुल्क धनराशि के साथ मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में ऑपरेशन)

(11)दस हजार रुपये तक लागत वाली निःशुल्क सर्जरी(जिले में लागू नही हो पायी है)

(12)प्रत्येक सोमवार को जिला अस्पताल में निये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने हेतु साप्ताहिक कैम्प(अभी शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के कारण प्रथम व तृतीय सोमवार को ही)

(13)मानसिक रूप से मन्दित दिव्यांगजनों की लोकल गार्जियनशिप योजना(इसके बाद ही इन दिव्यांगजनो का बैंक खाता खुल पाता हैं और पेंशन बन पाती हैं)

(14)दिव्यांगजनो हेतु निःशुल्क छात्रावास वाले विशेष स्कूल,कॉलेज आदि(यह अभी  हमारे जिले में नही हैं लेकिन निकटतम बड़े जिलों में सुविधा हैं, उनमें यहाँ से दिव्यांग बच्चो को भेजा जाता हैं)

उपरोक्त योजनाएं दिव्यांग विभाग में चल रही हैं लेकिन जागरूकता व अरुचि के अभाव  योजनाओं का पता नही चल पाता।

बहुत से दिव्यांग भाई बहन ऐसे भी हैं जो बहुत ही गरीब हैं ,मोबाइल व अखबार नही ले सकते।कुछ बहुत लाचार हैं जो जिसे अंधे पढ़ : नही सकते,गूंगे बहरे सुन नही सकते।

आप सभी दिव्यांग भाई बहन खुद इन योजनाओं से लाभान्वित हो और दूसरों को भी कराए ,आपस मे एक दूसरे की मदद करे

कोई जिम्मेदार दिव्यांग भाई या बहन या दिव्यांग मोनिटर अपने गांव के सभी दिव्यांगजनों की लिस्ट बना ले उन्हें योजनाओं को समझा दे और खुद आगे आकर जितना हो सके मदद करे

बहुत ही पुण्य का कार्य हैं*

*धन्यवाद🙏🙏*

✍️अंशुल चौहान,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली।

(नोट-समय समय पर विस्तार से इन योजनाओं के बारे में बताता रहूंगा,आप मन से पढ़ा करे)

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment