दिव्यांगजनों के हितार्थ शामली जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किये जा रहें है। इन


विदित हो कि दिव्यांग विभाग में बहुत सी योजनाएं चालित है जिनके प्रचार प्रसार व लाभार्थियों से सीधे संपर्क करके उन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु समय समय पर कैम्प लगाए जाते है। ऐसे ही कैम्प जिलाधिकारी शामली के आदेशानुसार दिव्यांग विभाग शामली द्वारा   शामली जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक  आयोजित किये  जा रहें है।जिसमे अभी तक जिस किसी दिव्यांग भाई बहन की अभी तक पेंशन न बनी हो :

उसके आवेदन हेतु किसी को कोई सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी,कान की मशीन चाहिए;उसके आवेदन हेतु : किसी को यूडीआईडी कार्ड(बस पास) बनवाना हो;उसके आवेदन हेतु : दिव्यांग शादी अनुदान के आवेदन हेतुकॉकलर इम्प्लांट हेतु चयनित होना है : या अन्य विभाग की किसी योजना की जानकारी लेनी है । तो दिनाँक 02/09/2021 से दिनाँक 07/09/2021 तक ब्लॉक वार 10:30 am से 03:30 pm तक निम्न तिथियों में आयोजन होगा -

*🛎️02/09/2021    विकास खण्ड परिसर शामली*

*🛎️03/09/2021    विकास खण्ड परिसर थानाभवन*

*🛎️04/09/2021     विकास खण्ड परिसर ऊन*

*🛎️06/09/2021     विकास खण्ड परिसर कांधला*

*🛎️07/09/2021     विकास खण्ड परिसर कैराना*

आपके गाँव मे कोई भी दिव्यांग उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेना चाहते है और आवेदन करने का इच्छुक है तो उन्हें सूचित कर दे और दिव्यांगजन को उसके समस्त डॉक्यूमेंट के साथ कैम्प भेजे।भिन्न भिन्न योजनाओं में किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है, की जानकारी मैं आपको पिछले कुछ समय मे इसी ग्रुप के माध्यम से पूरे विस्तार के साथ दे चुका हूं, आप उन्ही को देखकर दिव्यांग को बता दे,,,


और अभी से 2 सितंबर तक भरपूर प्रचार प्रसार कर दे,मंदिर मस्जिदों में ऐलान करवा दे,,मुनादी करवा दे। कुछ दिव्यांग भाई बहन सक्षम ह वे उन दिव्यांगजन को जो कैम्प तक आने में असमर्थ है उन्हें किसी ट्रैक्टर ट्राली,मैजिक या अन्य किसी भी माध्यम से शिविर तक पहुंचाए, मुश्किल से हर गाँव मे 5,10 या 20 दिव्यांगजन हो सकते है जो कि योजनाओं से वंचित है,,जिनमें कुछ बहुत ही मजबूर है,गरीब है,लाचार है, चलने फिरने असमर्थ है,, आप इन सबकी मदद जरूर करें, थोड़ा सा समय इनके लिए जरूर निकाल ले,,बहुत ही पुण्य का काम है। अंशुल चौहान :- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली !!

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment