बड़ौत। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़का संविलियन व प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 का खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना सैनी ने निरीक्षण किया।

 


संविलियन विद्यालय बड़का में 7 अध्यापक उपस्थित मिले। एक अध्यापक बीएलओ के कार्य से गया था और एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर मिली। इसके अलावा प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 में सभी पांचों अध्यापक उपस्थिति मिले।

बी ई ओ वंदना सैनी ने मोहल्ला पाठशाला,खाद्यान्न वितरण, ऑनलाइन कक्षा,शौचालय भवन,रैंप विद्यालय में गांव पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विद्यालय का वातावरण, सुंदर पेड़ पौधे आदि की व्यवस्था देख कर प्रधानाध्यापक हारून अली मनव्वर व्वे समर अहमद की भूरी भूरी प्रशंसा की। निरीक्षण के समय रणवीर सिंह, संतोष, रश्मि, अली हसन, समीर, विनीता, रोहित वर्मा आदि अध्यापक उपस्थित मिले। उन्होंने 23 अगस्त संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़का को 23 अगस्त से खुलने पर सजाने और मिड डे मील अच्छा देने को प्रधानाध्यापक हारून अली को कहा।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment