बिलासपुर आज बरमाना वासियों ने उपायुक्त जिला बिलासपुर को मुक्तिधाम बारे ज्ञापन दिया , बता दें जिला बिलासपुर का बरमाना शहर जो एसीसी कंपनी और महा रत्ना पुरस्कार से सम्मानित एनटीपीसी कंपनी से विस्थापित और प्रभावित है , इस शहर में मात्र एक मुक्तिधाम था तथा इसमें चार पंचायतों के बरमाना पंचायत , बैरी पंचायत , पंजगाई पंचायत व निचली भटेढ़ पंचायत के शवों को इसी मुक्तिधाम में जलाया जाता था ,
पर दुर्भाग्यपूर्ण तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व यह मुक्तिधाम भारी बरसात के कारण जमीन खिसकने से इसका भारी नुकसान हो गया तथा उस समय तत्कालीन उपायुक्त डॉ राजेश्वर गोयल जी ने तुरंत मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया तथा इसकी संवेदनशीलता देखते हुए तुरंत संबंधित विभागों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तथा इसकी एक फाइल भी तैयार की गई थी . पर उसी समय करो ना
महामारी के चलते यह काम अटक गया था दूसरे आप देख सकते हैं की एसीसी व एनटीपीसी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां कंपनियों के प्रभावित व विस्थापित क्षेत्रों में भी इनके प्रबंधन ऐसे सामाजिक कार्यों में संवेदनशीलता नहीं दर्शाते हैं . एसीसी कंपनी के सीएसआर हेड हितेंद्र
कपूर ग्रामीणों को यह जवाब देते हैं कि हमें सीएसआर फंड को कहां खर्च करना है ग्रामीणों को और पंचायत प्रतिनिधियों को बताने की जरूरत नहीं यह किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता . इसलिए ग्रामीण उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन देंगे कि सीएसआर फंड पर संज्ञान लें ताकि प्रबंधन जो पैसा गांव के विकास पर खर्च होना है वह कहां जाता है .
पर आज जिला उपायुक्त डॉ पंकज राय जी से बरमाना वासियों की तरफ से बीडीटीएस सोसाइटी के चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर और वर्तमान उप प्रधान अवधेश भारद्वाज वह सुरेश ठाकुर ने मुक्तिधाम बारे ज्ञापन दिया तथा डीसी साहब ने इस कार्य को जल्दी करने का आश्वासन दिया क्योंकि कुछ समय पहले एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने मुक्तिधाम स्पॉट का दौरा किया था तथा साफ शब्दों में कहा कह दिया था कि इस बरसात में यह मुक्तिधाम मुश्किल से टिकेगा .
Thanks DC sir for taking care of this
ReplyDelete