ये कोर्स दिला सकता है लाखों रुपये की सैलरी पढ़ें पूरी डिटेल्स : 100% Job Placement after complete training


मोटी कमाई चाहते हैं तो जरूर करें ये कोर्स, मिलेगी बढ़िया नौकरी... 

आज कई चीजों का डिजिटाइजेशन हो चुका है और कई क्षेत्रों में डिजिटलीकरण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर बना सकते हैं. 

जानें क्या है डिजिटल मार्केटिंग?

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया ... 

वर्क प्रोफाइल

आज बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है. ये डिजिटल मार्केटिंग टीम के अहम सदस्य होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग मटेरियल को तैयार करने और उसे मेंटेन रखने की जिम्मेदारी इन्हीं पर होती है. ये कंपनी के लिए वेब बैनर ऐड, ईमेल्स और वेबसाइट्स बनाकर उनकी ब्रांडिंग करते हैं. इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए मार्केटिंग कैंपेन तैयार करते हैं, जिसे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचा... 

*डिजिटल मार्केटिंग में जॉब प्रोफाइल्स*

डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बहुत बड़ा है. यहां आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं: डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ

*योग्यता*

इस फील्ड में काम करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है. जो छात्र मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं, वे डिजिटल वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं. 

*जॉब*

यहां वेब डिजाइनर, ऐप डिजाइनर और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के जानकारों के लिए काफी अवसर हैं. इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी और ई-कॉमर्स कंपनियों... कंपनियों में भी ढेर सारे अवसर हैं. वहीं देशी-विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स, सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज, रिटेल कंपनीज आदि भी अनेक अवसर उपलब्‍ध करा रही ... 

काम की बात

डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है. इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है. 

आप अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं. इसमें खुद को हमेशा ही अपडेट करते रहना पड़ता है. 

समय के साथ ही प्रोफेशनल और एक्सपर्ट लोगों की मांग बढ़ने वाली है. आप अपने पसंद और नापसंद को देखते हुए डिजिटल की किसी भी फील्ड को चुनकर आप मजबूत करियर पाने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. 

3 months Advance *Digital marketing course

Digital Marketing Course

- 80 Modules - 

320  Lecture Videos and Ebooks - 

12 Certifications - 

Call/Whatsapp support 24/7 

for doubts - All recorded Videos in Hindi - Life time access - Study Material included for Google Exam Once fee payment is done , you will receive videos access link. Its recorded videos course so you can start anytime with lifetime access. 

Jeevant Group 

3rd floor veer complex Mazra 

Road shamli 

Uttar pradesh 247776

GST Number-09AAQFJ1437L1ZV

Call - *9667205206*

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment