सूपामऊ रामसनेहीघाट में लगा कोविड रोधी वैक्सीन कैंप


प्रभाकर तिवारी रामसनेही घाट - विश्व व्यापी कोरोनावायरस के कहर से पूरा विश्व कराह रहा है वही भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है, जबकि भारत में भी कोरोनावायरस ने जम कर उत्पात मचाया हैं मगर देश के पीएम व प्रदेश के सीएम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कदमताल करते हुए कोरोना को हराने में पूरा दम खम लगा रहे है, उसी क्रम में पूरे देश में अधेड़ व्यक्तियों को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है, गुरुवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेही घाट बाराबंकी में कोविड टीकाकरण माईक्रोप्लान हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया गया, सूपामऊ जमोली सकौली फतेहगंज सीएचसी में टीकाकरण अभियान चलाया गया, जबकि सूपामऊ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शुकलन मजरे सूपामऊ में टीकाकरण कराया गया , टीकाकरण केंद्र 45+उम्र वालों में 23 महिलाओं सहित कुल 40 लोगों टीका लगाया गया, टीकाकरण कैंप में लेखपाल रजनीकांत बाजपेई

सेक्रेटरी अटल बिहारी मिश्र आशाबहू रानी बिटिया व कल्पना सीएचओ दीपशिखा संगिनी मंजू मिश्रा एएनएम अंजू देवी व माधुरी प्रधान दिलीप कुमार आंगनबाड़ीकार्यकत्री मिथिलेश रोजगारसेवक जितेन्द्र कुमार उचितदरविक्रेता किरन ने टीकाकरण अभियान में भाग लिया,

No comments:

Post a Comment