अधिकारियों की उदासीनता एवं ग्रामीणों के अवैध कब्जे के चलते गांव में घुसा तालाब का पानी : बार-बार तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत लेखपाल के लिए वरदान होती है साबित खूब होती है लेखपाल की अवैध कमाई


जनपद मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत टीटोली में खसरा संख्या 517 तालाब पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने तथा अधिकारियों द्वारा समय पर तालाब की सफाई व खुदाई ना कराने के चलते आज तालाब का पानी गांव की गलियों में घुस आया है जिसकी अनेकों बार शिकायत होने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होती समय-समय पर अभिलेखों में सब कुछ होता है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाता जिन ग्रामीणों ने तालाब पर अवैध कब्जे के उनकी अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन में तहसील दिवस में भी अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है कि तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई हो लेकिन उसे क्या हर बार लेखपाल के लिए वरदान साबित होती है लेखपाल केवल अपनी लड़ाई के लिए इस शिकायत का इस्तेमाल करता है कार्रवाई कुछ नहीं होती जिसका नतीजा है कि आज गांव की गलियों में घुस आया है पानी वर्तमान प्रधान से जलभराव की समस्या के विषय में पूछा गया तो प्रधान का कहना था कि मुझे यह समस्या विरासत में मिली है आज जो यह सब हो रहा है यह पूर्व प्रधान और अधिकारियों की उदासीनता की देन है जैसे ही बचत आएगा

निश्चित रूप से इस जलभराव से ग्रामीणों को निजात दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आज तक अन्य को बाहर शिकायत होने के बावजूद भी आज तक क्यों नहीं हो रही कार्रवाई आखिर कब तक ग्रामीण जलते रहेंगे इस जलभराव को जहां एक और अब वर्तमान में ग्रामीण करो ना की बीमारी से जूझ रहे हैं वहीं जल्द ही अगर जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से भी ग्रामीणों को जूझना होगा यदि ग्रामीणों की माने तो अभिलेखों में ही केवल हो जाती है सफाई धरातल पर नहीं होता कुछ विषय ग्राम सचिव से बात करनी चाही तो उनका फोन हमेशा की तरह बनाया इसलिए उनका वर्जन लेना संभव नहीं हो पाया लेकिन यह सच्चाई है कि धरातल पर उक्त तालाब में कुछ नहीं है तो केवल ग्रामीणों के लिए समस्या गलियों में गंदा पानी और उक्त पानी से गुजरने को मजबूर ग्रामीण अब देखना यह होगा कि क्या अधिकारी कर पाते हैं इस पर कोई ठोस कार्रवाई या फिर एक बार फिर शिकायतों की तरह उक्त खबर भी बनेगी उनकी अवैध कमाई का जरिया यह तो आने वाला समय ही बताएगा

No comments:

Post a Comment