बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन वृक्षारोपण : सांसे हो रही कम : आओ पेड लगाए हम : डॉ0 रूबी राज सिन्हा


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2021 में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने हर साल की तरह पर्यावरण को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण किया,, इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को जागरूकता दी 

कोविड-19 संक्रमण काल मे पर्यावरण को हरा-भरा रखने और पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने (सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम ) (आओ करें प्रकृति का श्रृंगार) मुहिम चलाई


,,जिसके अंतर्गत बैदेही परिवार से जुड़े हर महिला और व्यक्ति को अपने घर में कोविड-19 बचाव का पालन करते हुए और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हुए अपने घर में, मंदिर में, या घर के पास के पार्क में पौधे

लगाने थे,,, जिसके अंतर्गत 40 से ज्यादा महिलाओं ने बच्चों ने और उनके परिवार वालों ने अपने घर में ,अपनी छत पर ,अपने घर के पास मंदिर, में या अपनी कॉलोनी के पार्क में विभिन्न तरह के पौधे लगाकर बैदेही

वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम ( आओ करें प्रकृति का  सिंगार) में भागीदारी की और समाज के लिए अपना कर्तव्य निभाया

मैं सभी बहनों का दिल से धन्यवाद करूंगी जिन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपने अपने घर में वृक्षारोपण किया,,,क्योंकि यह


कोरोनावायरस काल है और सभी के परिवार में बुजुर्ग लोग या परिवार के सदस्य इस समय बीमार है ,और घर में बंद हैं इसके बाद भी बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

और समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभाई ,,,और बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की इस मुहिम को सफल बनाया और सब ने मिलकर 2-2 पौधे लगाकर 100 से ज्यादा पौधों का रोपण किया मैं बैदेही वेलफेयर

फाउंडेशन की तरफ से समाज को जागरूक करने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए किए गए आपके इस सराहनीय कार्य को आप को कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सभी बहनों को प्रतिभागियों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए किए गए इस कार्य के लिए ऑनलाइन प्रशंसा


पत्र से सम्मानित भी किया गया 

डा रूबी राज सिन्हा

बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन 

प्रतीक नारी शक्ति का

घर घर बैदेही एक मदद छोटी सी

No comments:

Post a Comment