डीसी की गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, वीडियो कवरेज करने पर पंजाब केसरी का आया कॉल |


डीसी की गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, वीडियो कवरेज करने पर पंजाब केसरी का आया कॉल |

सिरसा में डीसी के आदेशानुसार पेट्रोल पंप को रात्रि 9:00 बजे बंद करना अनिवार्य है , लेकिन 9:30 पर भी पेट्रोल पंप पर धड़ल्ले से तेल डाला जा रहा था उसी कवरेज करने के लिए सलाम खाकी की एक टीम ने अपना कैमरा ऑन किया | पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कैमरे को देख कर फटाफट पेट्रोल पंप बंद कर दिया उसके बाद रात्रि 11:00 बजे के आसपास पंजाब केसरी के किसी पत्रकार का फोन आता है | 

यह साहब जो अपने आप को पंजाब केसरी अखबार का रिपोर्टर बता कर हमारे पत्रकार पर रौब ग़ालिब कर रहे है। जब इनको लगा कि गलती पेट्रोल पंप वालों की ही है। तो इनको और कुछ समझ नही आया और इन्होंने सीधे सीधे पैट्रोल पंप कर्मियों से रुपये माँगने का इल्ज़ाम लगाना शुरू कर दिया। कोरोना महामारी में जहां एक और पूरा देश शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग करने में लगा हुआ है। वही यह बड़े अखबार का रौब गालिब करते हुए पत्रकार, पुलिस, प्रशासन को एक साइड करते हुए मुजरिम पेट्रोल पंप वालो का पक्ष लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे है। इनकी बातों से लगता है कि पेट्रोल पंप वालो ने इनको खरीद लिया या फिर यह पंप इनकी ही शह पर संचालित हो रहा था। खैर अब यह अपने आप को पंजाब केसरी का रौब गालिब करते हुए हर संभव पेट्रोल पंप वालो को सही और हमारे इस पत्रकार को गलत ठहराने का हर हथकंडा अपनाने का प्रयास करने में जी जान से जुटे है। जुटना भी चाहिए गरीब पत्रकार से तो कुछ मिलेगा नही पेट्रोल पंप वाला तो खुश कर ही देगा। क्या हो रहा है मेरे देश की पत्रकारिता को

जानने के लिए देखिए न्यूज़ कि यह एक खास रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment