लॉकडाउन में चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस ने मारा छापा


फतेहाबाद, 14 मई । फतेहाबाद पुलिस ने हुडा सैक्टर स्थित एक स्पा सैंटर में छापेमारी कर वहां से तीन युवकों व 5 युवतियों को काबू किया है। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बावजूद हुडा स्थित स्थित एक स्पा सैंटर चल रहा है और यहां पर हर दिन लोगों का आना-जाना रहता है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कम्बोज व महिला थाना प्रभारी कविता के नेतृत्व में ब्लू प्लेनेट नामक स्पा सैंटर पर पहुंची।

इस बारे सूचना मिलते ही स्पा सेंटर संचालकों ने शट्टर बंद कर दिया। यह स्पा सैंटर एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर बना हुआ है। पुलिस द्वारा काफी देर तक स्पा सेंटर का शट्टर खुलवाने का प्रयास किया गया। काफी देर बाद शट्टर खुला तो पुलिस ने अंदर जाकर जांच की। सूचना मिलते ही डीएसपी दलजीत बैनीवाल भी मौके पर पहुंच गए। काफी समय तक स्पा में जांच पड़ताल के बाद पुलिस अंदर से तीन युवकों और पांच युवतियों को बाहर लेकर आई और अपने साथ पुलिस थाने ले गई। अभी इस मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment